Traffic cop Ranjit Singh: ट्रैफिक विभाग का डांसिंग कॉप रणजीत सिंह लाइन अटैच.. महिला ने लगाए थे गम्भीर आरोप.. जारी है डिपार्टमेंटल जांच..

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हवलदार रणजीत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की है।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 01:39 PM IST

Traffic cop Ranjit Singh Controversy | Image- IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • डांसिंग कॉप रणजीत सिंह लाइन अटैच कर दिए गए।
  • युवती ने दोस्ती का प्रस्ताव देने का आरोप लगाया।
  • रणजीत सिंह ने खुद को निर्दोष बताया, वीडियो जारी किया।

Traffic cop Ranjit Singh Controversy: इंदौर: जिला यातायात पुलिस के हवलदार, डांसिंग कॉप के तौर पर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले हवलदार रणजीत सिंह को डांसिग अंदाज में ट्रैफिक संभालते हुए अब शायद आप नहीं देख पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ड्यूटी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाया गई है। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी उनके खिलाफ लगे आरोपों की जाँच कर रहें है?

क्या है मामला और आरोप?

दरअसल डांसिंग कॉप के तौर पर मशहूर रणजीत सिंह के खिलाफ राधिका सिंह नाम की युवती ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाए है। बकौल राधिका सिंह, रणजीत सिंह ने उसे दोस्ती का प्रस्ताव दिया और यह भी कहा कि, वह इंदौर आने पर उसके लिए फ्लाइट की टिकट और होटल बुक कर देंगे। राधिका के मुताबिक़ उन्हें हवालदार रणजीत सिंह का यह व्यवहार उन्हें अच्छा है लगा और यही वजह है कि, उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया है।

रणजीत सिंह की सफाई

Traffic cop Ranjit Singh Controversy: वही इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हवलदार रणजीत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, “यह लड़की मुझे फँसाने और खुद को मशहूर बनाने के लिए ऐसा कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि उनका पूरा ध्यान अपनी ड्यूटी निभाने और अपने डांस के ज़रिए जागरूकता फैलाने पर है।

रणजीत सिंह ने कहा कि, “मुझे आज आपके समर्थन की ज़रूरत है क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत से सम्मान कमाया है, और कोई भी ऐसा कुछ नहीं कर सकता जिससे मेरी छवि धूमिल हो। मैं उन लोगों से भी कुछ कहना चाहता हूँ जो मेरा नज़रिया जाने बिना ही मुझे नकारात्मक रूप से पेश कर रहे हैं। बेझिझक ईर्ष्या करें, लेकिन किसी की प्रतिष्ठा को धूमिल न करें,”

READ MORE: Uttarpradesh News: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर ढेर, पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाश मिट्टी में मिले

READ ALSO: Raipur Crime News: रायपुर में लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ मारपीट! मामूली बहस बना खूनी संघर्ष, झगड़े का वीडियो वायरल

Q1: रणजीत सिंह को ड्यूटी से क्यों हटाया गया?

A1: उन पर युवती ने अनुचित प्रस्ताव देने का आरोप लगाया, जांच शुरू हुई।

Q2: आरोप लगाने वाली राधिका सिंह कौन है?

A2: वह एक सोशल मीडिया यूजर और इंस्टाग्राम पर सक्रिय युवती बताई गई है।

Q3: रणजीत सिंह ने आरोपों पर क्या कहा है?

A3: उन्होंने वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया और आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट कहा।