Reported By: Niharika Gupta
,World Poha Day 2024 Why is World Poha Day celebrated
इंदौर: मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर आज अपनी पहचान से जुड़ा दिवस मना रहा हैं। इंदौरा की पहचान हैं पोहा और आज अंतर्राष्ट्रीय पोहा दिवस हैं ऐसे में पूरा इंदौर इस दिन का आनंद उठा रहा हैं।
वही इंदौर के पोहा प्रेमियों के लिए खास तैयारी भी की गई हैं। दरअसल इंदौर में आज पोहा प्रेमियों को मुफ्त में पोहा खिलाया जायेगा। बताया गया कि सुबह 8.30 से 9.30 तक सभी मुफ्त में पोहा खा सकेंगे। इंदौर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर पोहा का आनंद लेने के लिए सुबह से ही पोहा प्रेमियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया हैं।
गौरतलब हैं कि विश्व पोहा दिवस (World Poha Day 2021) भारत में हर साल 7 जून को मनाया जाता है। पोहा दिवस को विश्व पोहा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यह दिन भारतीयों द्वारा पसंद किए जाने वाले सबसे पसंदीदा नाश्ते को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। वैसे तो इस दिन को मनाने के पीछे कोई इतिहास या कहानी नहीं है। पोहा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। यह आयरन, हेल्दी कार्बोहाइड्रेट, विटामिन से भरा हुआ है जो शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस छपटे चावल के पकवान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह ग्लूटेन फ्री है, जिसका अर्थ है कि यह आसानी से पच सकता है।