इंदौर, 10 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित राज्य संचालित महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में ‘कैनुला’ निकालते समय एक नर्स की लापरवाही से एक शिशु का अंगूठा कट गया। इसके बाद नर्स को निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एमवाय अस्पताल के डीन डॉ. अरविंद गंगोरिया ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई। करीब 3,000 बिस्तरों वाला एमवाय अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है।
उन्होंने बताया कि डेढ़ माह के शिशु को निमोनिया की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर पर रखने के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा था।
डॉ. गंगोरिया ने बताया कि ‘आईवी कैनुला’ हटाते समय नर्स ने गलती से कैंची से शिशु का अंगूठा काट दिया। कटे हुए अंग को शल्य चिकित्सा के जरिए दोबारा जोड़ दिया गया है और शिशु की हालत फिलहाल ठीक है।
उन्होंने कहा कि लापरवाही के आरोप में संबंधित नर्स को निलंबित कर दिया गया है, जबकि पर्यवेक्षण में चूक के लिए तीन वरिष्ठ नर्सों के एक माह के वेतन में कटौती की जाएगी।
घटना की जांच के लिए अस्पताल अधीक्षक अशोक यादव की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई है। समिति में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्भय मेहता, उप अधीक्षक डॉ. रोहित बडेरिया और नर्सिंग अधीक्षक दयावती दयाल भी शामिल हैं।
डॉ. गंगोरिया ने बताया कि समिति ने नर्सिंग स्टाफ के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है।
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभाल रहे मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन को घटना में चिकित्सा एवं सहायक स्टाफ की भूमिका की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी एक सरकारी बयान में दी गई।
गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल कुछ महीने पहले कथित तौर पर चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत के मामले को लेकर भी चर्चा में रहा था।
भाषा सं दिमो
संतोष
संतोष