‘अन्य देशों के मुकाबले भारत में सिर्फ 5 प्रतिशत बढ़ी है महंगाई’ कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान
'अन्य देशों के मुकाबले भारत में सिर्फ 5 प्रतिशत बढ़ी है महंगाई'! 'Inflation has increased by only 5 percent in India compared
इंदौर: Inflation increased in MP कृषि मंत्री कमल पटेल ने महंगाई पर एक बड़ा बयान दिया है। पटेल का कहना है कि यूक्रेन और रूस के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लगी हुई है, लेकिन फिर भी बाकी देश के मुकाबले भारत में महंगाई केवल 5% बढ़ी है।
Read More: कान्हा में नक्सली…कवर्धा में खतरा! सरकार को क्यों नहीं लगी नक्सली नेटवर्क की भनक?
Inflation increased साथ ही गेहूं के निर्यात को लेकर पटेल ने कहा कि विदेशों में गेहूं की डिमांड बढ़ी है। सीएम ने भी केंद्रीय मंत्री से गेहूं निर्यात को लेकर बात की है। अब जल्द ही विदेश में एमपी का गेहूं जाएगा।
वहीं मंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कम किसानों का उपार्जन केंद्र पर पहुंचने पर कहा कि ये अच्छी बात है, इससे किसानों को फायदा होगा। किसान जितना अधिक दाम से निजी व्यापारियों को बेचेगा, उतना उन्हें फायदा होगा।

Facebook



