Reported By: Prateek Mishra
,Kamayani Express | Photo Credit: IBC24
खंडवा: Kamayani Express मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है। जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत ट्रेन की तलाशी ली। एहतियात के तौर पर ट्रेन की कई बार सर्चिंग की। करीब एक घंटे की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
Kamayani Express मिली जानकारी के अनुसार, बम होने की सूचना कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थी। जिसके बाद ट्रेन को एमपी के खंडवा रेलवे स्टेशन पर करीब सवा घंटे तक रोका गया। जिसके बाद खंडवा आरपीएफ, जीआरपी और खंडवा कोतवाली पुलिस की टीम ने मिलकर पूरी ट्रेन की जांच की गई।
दो डॉग स्क्वाड की दो टीमें तुरंत ट्रेन में चढ़ी और स्नाइफर डॉग की मदद से कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन के डब्बों की जांच की गई। जांच टीम ने यात्रियों के लगेज तक की तलाशी ली। जब रेलवे के अधिकारियों और पुलिस टीम ने पूरी तलाशी की, इसके बाद करीब सवा घंटे बाद ट्रेन को खंडवा रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।
घटना को लेकर खंडवा GRP थाना प्रभारी एम.पी ठक्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज 12:41 पर जीआरपी कंट्रोल रूम भोपाल से सूचना मिली थी कि कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली थी। औरंगाबाद से सूचना मिलने के बाद खंडवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। जीआरपी, RPF और पुलिस टीम के साथ मिलकर पूरी ट्रेन के सभी कोच की चेकिंग की गई। लेकिन ये केवल एक अफवाह थी, ट्रेन में ऐसे कुछ नहीं मिला है।