जबलपुर अग्निकांडः आग की भीषण लपटों ने छीन ली 8 जिंदगियां, देखें मृतकों की सूची
Jabalpur fire: The fierce flames snatched 8 lives, see the list of the dead : जबलपुर अग्निकांडः आग की भीषण लपटों ने छीन ली 8 जिंदगियां, देखें मृतकों की सूची
जबलपुर । जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में अचानक भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से देखते ही देखते 8 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला आनन फानन में घटना स्थल में पहुंचा। प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। घटना में जिन 8 लोगों की मौत हुई उनकी पहचान महिमा जाटव ( 23 ) निवासी नरसिंहपुर, वीर सिंह ठाकुर ( 30 ) निवासी न्यु कंचनपुर, स्वाति वर्मा ( 24 ) निवासी नारायणपुर मझगवां, तनमय विश्वकर्मा ( 19 ) खटीक मोहल्ला और दुर्गेश सिंह ( 42 ) ग्राम आगा, सोनू यादव ( 26 ) और अनुसूइया यादव ( 55 ) के रुप में हुई हैं। वहीं आठवें मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Facebook



