सस्पेंड होंगे इस जिले के एसपी, हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

सस्पेंड होंगे इस जिले के एसपी, हाईकोर्ट ने दिए आदेश, Jabalpur High Court directed to suspend Chhindwara SP

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 07:51 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 07:51 PM IST

भोपालः High Court directed to suspend Chhindwara SP मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एसपी को विनायक वर्मा को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है।

Read More : जिंदा व्यक्ति का बना दिया ‘मृत्यु प्रमाण पत्र’, नगर पालिका कर्मचारी निलंबित

High Court directed to suspend Chhindwara SP दरअसल हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को एक गिरफ्तारी वारेंट तामील करवाने के आदेश दिए थे। वारेंट तामील करने की बजाए एसपी ने कोर्ट को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने पक्षकार का तबादला हो जाने से वारेंट तामील ना होने का जिक्र किया। इसके बाद हाईकोर्ट ने DGP को खुद वारेंट तामील करवाने आदेश दिया। कोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

Read More : छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई बिजली, इसी महीने से मिलेगी बिल में राहत