Jabalpur News: पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया युवक, सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू

Jabalpur News: पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया युवक, सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया रेस्क्यूA young man got swept away in the strong current of water in Jabalpur

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 01:50 AM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 01:55 PM IST

A young man got swept away in the strong current of water in Jabalpur

जबलपुर : A young man got swept away in the strong current of water in Jabalpur जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघौड़ा के समीप स्थित परियट नदी के पुल से एक युवक बाइक समेत बह गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरिया निवासी मुकेश पटेल घर का कुछ सामान लेने बाजार गया हुआ था और सोमवार को देर रात घर वापिस लौटते वक्त परियट नदी के पुल को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया।

Vidisha News: घर मालिक के निजी बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन

A young man got swept away in the strong current of water in Jabalpur वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर युवक की तलाश प्रारंभ कर दी है। बता दें की जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नाले को पार करते है जिसके चलते इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें