Vidisha News: घर मालिक के निजी बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन
Vidisha News: घर मालिक के निजी बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन Two and a half year old girl fell in the private borewell of the house owner
Vidisha News: घर मालिक के निजी बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन Two and a half year old girl fell in the private borewell of the house owner
विदिशा : Two and a half year old girl fell in the private borewell of the house owner विदिशा के सिरोंज से एक फिर चिंताजनक खबर सामने आ रही है यहां के पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कजरिया बरखेड़ा में एक ढाई साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई है। गौरतलब है कि जिस बोरवेल में बच्ची गिरी है वह उसी घर के मालिक का निजी बोरवेल बताया जा रहा है।
Two and a half year old girl fell in the private borewell of the house owner हालांकि वहां पुलिस प्रशासन और जेसीबी पहुंच गई है। स्थानीय लोग भी ऊपर से फैन चलाकर उसे हवा देने की और ऑक्सीजन देने की फिलहाल व्यवस्था कर रहे हैं। अभी बड़े पैमाने पर रेस्क्यू नहीं शुरू किया गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन तैयार है। एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक ढाई साल की बच्ची का नाम स्मिता है और इंदर सिंह का जो घर है उसके ही आंगन में बने बोरवेल में बच्ची गिर गई है प्रशासन को सूचना पहुंचा दिया गया है और हम उसको सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



