Bagdari Waterfall Accident: दोस्तों संग घूमने आया साहिल वाटरफॉल में बहा… 20 घंटे बाद SDRF ने 100 फीट नीचे से बरामद किया शव
Bagdari Waterfall Accident: दोस्तों संग घूमने आया साहिल वाटरफॉल में बहा… 20 घंटे बाद SDRF ने 100 फीट नीचे से बरामद किया शव
Bagdari Waterfall Accident/Image Source: IBC24
- बगदरी वाटरफॉल हादसा,
- 20 घंटे की तलाश के बाद मिला साहिल का शव,
- दोस्तों संग नहाते वक्त बह गया था तेज बहाव में,
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र स्थित बगदरी वाटरफॉल में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूबे युवक का शव 20 घंटे बाद झरने से 100 फीट नीचे कुंड से बरामद किया गया। SDRF की टीम ने कई घंटों के रेस्क्यू के बाद लापता युवक का शव बरामद कर लिया है। Bagdari Waterfall Accident
Bagdari Waterfall Accident: रविवार की शाम जबलपुर के हनुमानताल इलाके का रहने वाला साहिल केवट अपने 6 दोस्तों के साथ बगदरी वाटरफॉल घूमने आया था जहाँ वाटरफॉल के ऊपर नहाने के दौरान साहिल तेज बहाव में बह गया था। हादसे के बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से साहिल को तलाशा, लेकिन साहिल का कोई सुराग नहीं लग पाया।
Bagdari Waterfall Accident: इसके बाद सोमवार सुबह SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और देर शाम झरने से 100 फीट नीचे कुंड में साहिल का शव बरामद किया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



