Shahdol News/Image Credit: IBC24 File Photo
जबलपुर। Damoh Fake Doctor: मध्यप्रदेश के दमोह के मिशन हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर द्वारा हार्ट सर्जरी किए जाने और मरीजों की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस गंभीर प्रकरण में मिशन हॉस्पिटल के तीन संचालकों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इनमें प्रमुख आरोपी अजय लाल सहित तीन संचालक शामिल हैं।
मामला फर्जी डॉक्टर एम जॉन केम उर्फ नरेंद्र यादव से जुड़ा है, जो दमोह स्थित मिशन हॉस्पिटल में खुद को हृदय रोग विशेषज्ञ बताकर हार्ट सर्जरी करता था। जांच में सामने आया है कि आरोपी के पास न तो मान्य मेडिकल डिग्री थी और न ही हृदय शल्य चिकित्सा करने का कोई वैध पंजीकरण। इसके बावजूद वह मरीजों की सर्जरी करता था।
Damoh Fake Doctor: बता दें कि दमोह पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मिशन हॉस्पिटल के लाइसेंस और संचालन से जुड़े दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थी। नियमों के उल्लंघन और बिना योग्य डॉक्टरों के अस्पताल संचालन को लेकर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था। फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के बाद कम से कम 7 मरीजों की मौत हो गई थी।