ऐसी हालत में मिला 15 दिन से लापता युवक, खौफनाक मंजर देख परिजनों ने किया सड़क जाम
Body of missing youth found: जबलपुर जिले में 15 दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और हंगामा करते हुए सड़क जाम भी किया।
Dead body of missing youth found hanging from tree in Ponda village of Sihora police station area
जबलपुर। Body of missing youth found: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते दिनों पोंडा गांव से एक युवक के लापता होने की बात सामने आई थी। उस युवक का शव जंगल में फांसी पर लटका हुआ मिला।
2 जनवरी से 6 जनवरी तक होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जल्द जारी होगी अधिसूचना
Body of missing youth found: दरअसल, ये युवक लगभग 15 दिनें तक लापता था। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया। इतना ही नहीं परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम भी किया।
बड़ी अच्छी किस्मत वाले होते हैं दिसंबर माह में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी कुछ खास राज की बातें
Body of missing youth found: बता दे कि परिजनों द्वारा किये गए हंगामें की वजह से लगभग 2 घंटे तक सिहोरा मझौली रोड पर जाम लगा रहा। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने प्रदर्शन करना बंद किया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



