E-attendance : सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होगा ई-अटेंडेंस? ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने उतरे शिक्षक

MP teachers against E-attendance : आज जबलपुर में सैकड़ों शासकीय शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले शासकीय शिक्षकों ने एक विशाल रैली निकाली और राज्य सरकार पर शिक्षकों से दोयम दर्जे का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

E-attendance : सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होगा ई-अटेंडेंस? ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने उतरे शिक्षक
Modified Date: July 8, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: July 8, 2025 8:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ई-अटैंन्डेन्स के खिलाफ लामबंद हुए शासकीय शिक्षक
  • राज्य शिक्षक संघ के बैनरतले सैकड़ों शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन
  • सिर्फ शिक्षकों के लिए ई-अटैंन्डेन्स लागू करने का विरोध
  • शिक्षकों ने राज्य सरकार पर लगाया शिक्षकों से दोयम दर्जे के व्यवहार का आरोप

जबलपुर: Teachers against e-attendance : मध्यप्रदेश में हमारे शिक्षक मोबाईल एप के ज़रिए सभी शासकीय शिक्षकों के लिए ई-अटैंडेंस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों की दलील है कि अगर ई-अटैंडेंस लागू ही की जानी है तो इसे सिर्फ शिक्षकों के लिए नहीं, सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए लागू किया जाना चाहिए।

इसी बात को लेकर आज जबलपुर में सैकड़ों शासकीय शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले शासकीय शिक्षकों ने एक विशाल रैली निकाली और राज्य सरकार पर शिक्षकों से दोयम दर्जे का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

शिक्षकों ने जबलपुर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसमें ई अटैंटेंस तत्काल रद्द करने या फिर इसे सभी शासकीय विभागों और कर्मचारियों के लिए समान रूप से लागू करने की मांग की गई है।

 ⁠

read more: Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम हादसे के बाद एक्शन मोड में प्रशासन! अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई, होमस्टे और ढाबों को

बता दें कि शिक्षक एप पर 1 जुलाई से शिक्षकों को ई-अटेंडेंस लगाना अनिवार्य किया गया है। आदेश के बाद से एप सही काम नहीं कर रहा है। सुबह 10.30 से पहले शिक्षक एप पर पासवर्ड देकर अटेंडेंस के लिए कोशिश करते हैं। लगभग 11 बजे अधिकतर शिक्षक उपस्थिति दर्ज करा पाते हैं। कई शिक्षकों की एप के माध्यम से अटेंडेंस नहीं लग पा रही है। इधर, शाम को 5 बजे एप ओपन नहीं होने से शिक्षक परेशान होते है।

वेतन में होगी कटौती

E-attendance, बता दें कि इस एप को आने वाले दिनों में एमआइएस पोर्टल से जोड़ा जाएगा। ऐसे में अगर एप ने काम नहीं किया तो कई शिक्षकों के वेतन में कटौती होगी। जिससे सभी शिक्षक घबराए हुए हैं, वहीं शिक्षक संघ भी एप के बजाय थंब मशीन रखने की मांग कर रहा है।

read more:  वापसी को तैयार बुमराह ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com