Mahanagari Express bomb Threat: एयरपोर्ट्स के बाद अब ट्रेन को धमाके से उड़ाने की धमकी.. जांच पूरी होने के बाद जानें पुलिस ने क्या किया खुलासा..
Mahanagari Express bomb Threat: इस कॉल के बाद GRP और RPF ने तत्परता दिखाया और फिर ने डॉग स्कॉड के साथ ट्रेन में सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। हालांकि जाँच पूरी होने के बाद जांच दल को ट्रेन के भीतर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई नहीं दी।
Mahanagari Express bomb Threat || Image- myhoardings.com File
- महानगरी एक्सप्रेस में बम की अफवाह
- GRP-RPF ने की सघन जांच
- ट्रेन में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
Mahanagari Express bomb Threat: जबलपुर: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सामने आये भीषण बम धमाके के बीच महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन को भी उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी गुमनाम कॉल से यह धमकी दी गई थी। कॉलर ने ट्रेन में बम होने का दावा किया था।
Delhi Blast Latest News and Updates: GRP और RPF ने शुरू की सर्चिंग
इस कॉल के बाद GRP और RPF ने तत्परता दिखाया और फिर ने डॉग स्कॉड के साथ ट्रेन में सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। हालांकि जाँच पूरी होने के बाद जांच दल को ट्रेन के भीतर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई नहीं दी। इस तरह बम की ख़बर अफवाह साबित होने पर अमले ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि किसी भी तरह के अंदेशे को देखते हुए रेलवे स्टेशनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसिया दिल्ली में हुए बम धमाकों के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
Delhi Red Fort Bomb Blast Images and Videos: एयरपोर्ट्स को मिली उड़ाने की धमकी
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सामने आये भीषण बम धमाके के बीच एक बार फिर से देश का करीब पांच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिन एयरपोर्ट्स को उड़ाने की बात कही गई है उनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट का नाम शामिल है। जानकारी के मोताबिक यह धमकी आज बुधवार को दोपहर विमानन सेवा कंपनी इंडिगो को इ-मेल के माध्यम से मिली है। हालांकि इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए सीआईएसफ ने इन सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है। संदिग्धों की जाँच तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ से भी सहयोग की अपील की है।
The fire brigade received a call at 4 pm today about a bomb being found at Delhi Airport Terminal 3. However, after investigating the scene, it was ruled a hoax. The email was received on IndiGo’s grievance portal. It mentioned several other airports, including Delhi, Chennai,…
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Delhi Lal Qila Blast Today Updates: बरामद की गई संदिग्ध लाल कार
Mahanagari Express bomb Threat: दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फरीदाबाद पुलिस ने DL10CK-0458 नंबर की लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार को खंदावली गांव के पास से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक़ यह वही कार है, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और यूपी में अलर्ट जारी किया था और जिसकी खोजबीन के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।
जांच में सामने आया कि दिल्ली में I-20 कार से ब्लास्ट करने वाले आतंकियों के पास यह कार भी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वाहन ब्लास्ट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल फरीदाबाद पुलिस कार की गहन जांच कर रही है।
Video: In connection with the Delhi blast, a red EcoSport (DL 10 CK 0458) has been intercepted by Faridabad Police near Khandawali village. The vehicle is under investigation for its possible role in the explosion.#DelhiBlast #Faridabad #BreakingNews pic.twitter.com/6R4mKWc1lD
— Kushagra Mishra (@m_kushagra) November 12, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- सीतापुर के सर्किट हाउस के सामने किसानों का प्रदर्शन, धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
- चलती ट्रेन में अचानक बजा फायर अलार्म, बोगी से सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतरे यात्री, भगदड़ के बाद जांच में जुटी RPF-GRP, देखें वीडियो
- महतारी वंदन की ई केवाईसी पर भूपेश बघेल का बयान,रमन सरकार में चुनाव बाद राशन कार्ड काट देते थे

Facebook



