नाली निर्माण के नाम पर लंबे समय से चल रहा था अवैध खनन, तहसीलदार ने की कार्यवाही
Jabalpur News : अवैध रूप से मुरुम का खनन करने वाला माफिया नाली निर्माण के नाम पर कई महीनो से लगातार खनन कर रहा था।
Action on illegal mining in Jabalpur
Action on illegal mining in Jabalpur : जबलपुर। जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुनवानी में लंबे समय से चल रहे अवैध मुरुम खनन पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए मौके से एक पोकलेन मशीन जब्त की है। अवैध रूप से मुरुम का खनन करने वाला माफिया नाली निर्माण के नाम पर कई महीनो से लगातार खनन कर रहा था।
Action on illegal mining in Jabalpur : मझौली तहसीलदार आदित्य जंगेला ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर टीम ने मौके पर जाकर देखा तो बड़ी मात्रा में अवैध रूप से पहाड़ी को खोदकर मुरुम निकाली जा रही थी। वहीं खनन करने वाले माफिया शशिकांत साहू से इस बारे में पूछताछ की गई तो नाली निर्माण के लिए उपयोग करना बताया जबकि नाली का निर्माण करीब एक साल पहले ही पूरा हो चुका है। फिलहाल तहसीलदार ने पोकलेन मशीन को जब्त करते हुए माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को आदेश जारी किया है।

Facebook



