Jabalpur News : MM X-ray एंड सोनोग्राफी सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, दूसरे जिलों की महिलाएं भी आती थीं भ्रूण परीक्षण करवाने, स्वास्थ्य विभाग ने किया सेंटर को सील
जबलपुर के चौकीताल इलाके में MM X-ray एंड सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारकर भ्रूण लिंग परीक्षण का भंडाफोड़ किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर को तुरंत सील कर दिया और संचालकों को हिरासत में लिया। जांच में भूमि संबंधी अनियमितताएं भी सामने आईं, प्रशासन ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur News
- स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर के MM X-ray एंड सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारा।
- सेंटर में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा था
- भूमि संबंधी अनियमितताएं भी सामने आईं,
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारा है। भ्रूण परीक्षण करने वाले इस सेंटर को तुरंत सील कर दिया गया। यह मामला चौकीताल स्थित MM X-ray एंड सोनोग्राफी सेंटर का बताया जा रहा है।
जांच में सेंटर से जुड़ी भूमि संबंधी अनियमितताएं भी पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। दरअसल चौकीताल में संचालित यह सेंटर सिर्फ सामान्य सोनोग्राफी सेंटर नहीं था, बल्कि अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण केंद्र के रूप में काम कर रहा था। यहाँ न केवल स्थानीय बल्कि अन्य जिलों से भी महिलाएं लिंग परीक्षण के लिए आती थीं।
जब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना मिली तो तत्काल छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान सेंटर को सील कर दिया गया और संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी पता चला कि सेंटर की जमीन से संबंधित कई अनियमितताएं हैं। प्रशासन इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Jemimah Emotional Video: पापा को गले लगाकर रोईं जेमिमा, भारत को सेमीफाइनल पहुंचाने वाली खिलाड़ी का इमोशनल वीडियो वायरल
- DA Hike News: सरकार ने बढ़ाया शिक्षण कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, पेंशनभोगियों का राहत भत्ता बढ़ाने का आदेश भी जारी
Chandigarh News: होटल में साथी कर्नल की पत्नी से बनाए अवैध संबंध, सेना अधिकारी को बर्खास्त करने का आदेश

Facebook



