DA Hike News: सरकार ने बढ़ाया शिक्षण कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, पेंशनभोगियों का राहत भत्ता बढ़ाने का आदेश भी जारी

DA Hike News: केरल सरकार ने दिया यूजीसी, एआईसीटीई के शिक्षण कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 04:16 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 04:54 PM IST

DA Hike Latest Update. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिक्षण कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत
  • यूजीसी, एआईसीटीई और चिकित्सा शिक्षा योजनाओं के तहत कार्यरत शिक्षक
  • यूजीसी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को महंगाई राहत

तिरुवनंतपुरम: DA Hike News, केरल सरकार ने शुक्रवार को राज्य में यूजीसी, एआईसीटीई और चिकित्सा शिक्षा योजनाओं के तहत कार्यरत शिक्षकों के महंगाई भत्ता (डीए) और यूजीसी पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए राहत भत्ता बढ़ाने का आदेश दिया है।

शिक्षण कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत

वित्त विभाग ने कहा कि इन योजनाओं के तहत काम करने वाले शिक्षण कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी उन शिक्षकों के लिए लागू होगी, जो जनवरी 2016 या उसके बाद नए वेतनमान पर आए हैं।

यूजीसी, एआईसीटीई और चिकित्सा शिक्षा योजनाओं के तहत कार्यरत शिक्षक

विभाग ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और चिकित्सा शिक्षा योजनाओं के तहत शिक्षण कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 221 प्रतिशत से बढ़ाकर 230 प्रतिशत कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी उन शिक्षण कर्मचारियों के लिए लागू होगी जो जनवरी 2006 या उसके बाद से छठे वेतनमान में बने हुए हैं।

DA Hike News, इसके अलावा, यूजीसी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई राहत की दर 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी उन शिक्षण कर्मचारियों के लिए लागू होगी जिनकी पेंशन 2020 के सरकारी आदेश के अनुसार संशोधित की गई थी।

इन्हे भी पढ़ें:

Tripura Crime News: जादू-टोना के शक में महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

National Unity Day: एकता के प्रहरी सरदार पटेल की जयंती आज, इस दिन क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय एकता दिवस और कैसे लेते हैं शपथ?