Jemimah Rodrigues In IND vs AUS Semi Final: वीमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। बीते दिन रोमांचक नॉक ऑउट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट के हरा दिया था। इस सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिगेज ने 127 रनों की नाबाद पारी खेली जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत की जीत के बाद जेमिमा जब अपने पिता से मिलीं, तब वे उन्हें गले लगाकर रोने लगीं। भारत की इस खिलाड़ी ने अपने परिजनों के साथ ही हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया था, यह मैदान जेमिमा रोड्रिगेज का होम ग्राउंड है। इस सेमीफाइनल मैच को देखने जेमिमा की पूरी फैमिली पहुंची हुई थी। टीम के साथ सेलिब्रेशन के बीच में जेमिमा अपने परिवार वालों से मिलने पहुंची। तभी अपने पिता से गले मिलते ही जेमिमा गले लगकर रोने लगी। इसके बाद जेमिमा के भाई ने उनके पैर भी छुए और उन्हे गले लगाया।
अब जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत की जीत के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जेमिमा ने कई फोटो शेयर की हैं, जिसमें पहली उनके पिता के साथ गले मिलते हुई, जेमिमा अपनी मां को गले लगाती नजर आ रही हैं। जेमिमा ने अपनी साथी खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी के साथ फोटो शेयर की है। वहीं चौथी फोटो में जेमिमा, स्मृति मंधाना से खुशी से गले मिलती नजर आ रही हैं।
वहीं जेमिमा ने पांचवां फोटो अपनी फैमिली के साथ शेयर किया है। जेमिमा रोड्रिगेज ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘इन लोगों ने मुझ पर तब विश्वास किया, जब मैंने भी खुद पर नहीं किया था। मुझे खुशी है कि ये लोग मेरे जीवन में हैं’।