IPL Online Satta In Jabalpur: पुलिस ने IPL सट्टा रैकेट का किया भंडाफोड़! दो आरोपियों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, 90 हजार नकदी और मोबाइल जब्त
पुलिस ने IPL सट्टा रैकेट का किया भंडाफोड़...IPL Online Satta In Jabalpur: Police busted IPL betting racket! Two accused arrested red handed
IPL Online Satta In Jabalpur | Image Source | IBC24
- पुलिस ने IPL सट्टा रैकेट का किया भंडाफोड़,
- दो आरोपियों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार,
- 90 हजार नकदी और मोबाइल जब्त,
जबलपुर: IPL Online Satta In Jabalpur: शहर में IPL सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार सटोरियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में कैंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 90,000 रुपए नकद और ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जा रहे तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
IPL Online Satta In Jabalpur: जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल क्षेत्र की गली नंबर 3 में दो युवक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए IPL मैचों पर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना के आधार पर कैंट थाना पुलिस की टीम ने दबिश दी और मौके से यश राय और पंकज बलेचा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Read More : Pope Francis Death: नहीं रहें ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
IPL Online Satta In Jabalpur: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी IPL मैचों पर ऑनलाइन लिंक के जरिए सट्टा खिला रहे थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि सट्टा रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और लिंक का पता लगाया जा सके। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Facebook



