Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur Crime News/Image Source: IBC24
जबलपुर : Jabalpur Crime News: जबलपुर में कुख्यात सटोरिए कैलाश चक्रवर्ती के ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और इस छापे में सट्टे का पैटर्न देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। शहर के गोरखपुर इलाके में स्थित कुम्हार मोहल्ले में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने यहां स्थित एक तीन मंजिला मकान पर छापा मारा जो सट्टा खिलाने का अड्डा बना हुआ था। मकान कुख्यात सटोरिए कैलाश चक्रवर्ती का था जिसने पुलिस पर निगरानी रखने के लिए आस-पास की गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।
इतना ही नहीं सट्टा पर्ची लिखने के लिए आरोपी ने तीन-तीन सौ रुपए की दिहाड़ी पर युवाओं को नौकरी दे रखी थी। पुलिस की टीम ने जब यहां छापा मारा तो लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब बरामद हुआ। गोरखपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए कुख्यात सटोरिए कैलाश चक्रवर्ती और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
Jabalpur Crime News: आरोपी कैलाश पर 25 से अधिक अपराध दर्ज हैं और उसे शहर के ‘सट्टा किंग’ के रूप में जाना जाने लगा था। इधर सटोरिए के मकान में दिहाड़ी पर काम करते मिले युवाओं ने बताया कि उन्हें सट्टा पर्ची लिखने की नौकरी पर रखा गया था। फिलहाल पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।