Jabalpur News: दिव्यांगों को भी नहीं छोड़ रहे ठग! इस काम के लिए पहले लिया झांसे में, फिर 5 लाख लेकर फरार हुआ पॉलिसी एजेंट

जबलपुर में एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर एजेंट अमित कुमार ने विकलांग व्यक्ति से 5 लाख और अन्य पीड़ितों से कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Jabalpur News: दिव्यांगों को भी नहीं छोड़ रहे ठग! इस काम के लिए पहले लिया झांसे में, फिर 5 लाख लेकर फरार हुआ पॉलिसी एजेंट

Jabalpur News:

Modified Date: November 4, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: November 4, 2025 8:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी।
  • विकलांग व्यक्ति से 5 लाख रुपये ठगे गए।
  • आरोपी अमित कुमार फरार, पुलिस ने तलाश शुरू की।

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर एक शख्स ने लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसने एक दिव्यांग व्यक्ति को अपना शिकार बनाया। उसने दुर्घटना राशि के नाम पर 5 लाख ऐंठ लिए। पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एजेंट अमित कुमार की तलाश शुरू कर दी है।

Jabalpur News जानकारी के अनुसार एक यह पूरा मामला जबलपुर के रांझी पुलिस थाना क्षेत्र का है। इंश्योरेंस एजेंट अमित कुमार इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों को से ठगी करता था। वह पहले लोगों को विश्वास दिलाकर उनसे पैसे लेता, फिर अचानक गायब हो जाता था।

दुर्घटना राशि के नाम पर ठगी

Jabalpur News  उसने इलाके के दिव्यांग व्यक्ति को भी नहीं छोड़ा। दुर्घटना राशि दिलाने के नाम विकलांग व्यक्ति से 5 लाख रुपये ले लिए। महीनों तक जब एजेंट ने फ़ोन नहीं उठाया तो व्यक्ति को शक हुआ। बाद में पीड़ित को अंदाज़ा हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने इस बात की शिकायत SP ऑफिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी एजेंट अमित कुमार की तलाश शुरू कर दी है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।