Jabalpur Medical Student Suicide: मेडिकल छात्र ने हॉस्टल से कूदकर दी जान! परिजनों का आरोप- रैगिंग ने ली शिवांश की जिंदगी, डीन पर भी उठाए सवाल
मेडिकल छात्र ने हॉस्टल से कूदकर दी जान...Jabalpur Medical Student Suicide: Medical student committed suicide by jumping from the hostel
Jabalpur Medical Student Suicide | Image Source | IBC24
- मेडिकल छात्र की आत्महत्या मामले में नया मोड़,
- परिजनों ने कॉलेज में रैगिंग होने का लगाया गंभीर आरोप,
- गढ़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है,
जबलपुर: Jabalpur Medical Student Suicide: जबलपुर में मेडिकल छात्र की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्र की मौत के बाद आज जबलपुर पहुंचे उसके परिजनों ने कॉलेज में रैगिंग होने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र शिवांश की रैगिंग ले रहे थे जिससे परेशान होकर उसने हॉस्टल बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली।
Jabalpur Medical Student Suicide: शिवांश के चाचा दिनेश कुमार गुप्ता का कहना है कि शिवांश ने आत्महत्या के 3 दिन पहले नई बाईक खरीदी थी जिसे लेकिन उसके सीनियर्स उसकी रैगिंग ले रहे थे। आरोप है कि कुछ सीनियर छात्रों ने शिवांश को 3 घण्टे तक डिटेन किया था और उसके साथ मारपीट भी की थी। शिवांश का रुम पार्टनर छुट्टी में था और शिवांश हॉस्टल रुम में अकेला रह रहा था जो रैगिंग की घटना से डिप्रेशन में आ गया था। शिवांश के परिजनों का कहना है कि उसने रैगिंग से परेशान होने की बात 3 दिन पहले कॉलेज के बैचमेट्स और अपनी माँ को भी बताई थी।
Jabalpur Medical Student Suicide: परिजनों ने छात्रों के मोबाईल कॉल रिकॉर्ड की जांच करने और रैगिंग होने पर सबसे पहले कॉलेज के डीन पर कार्यवाई करने की मांग की है। इधर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना कॉलेज में रैगिंग होने को नकार रहे हैं। डीन का कहना है कि शिवाशं जिस हॉस्टल नंबर 4 में रहता था वहां सिर्फ फर्स्ट ईयर के ही स्टूडेंट्स रहते थे।
Jabalpur Medical Student Suicide: हांलांकि हॉस्टल के बाहर कॉलेज कैंपस में शिवांश के साथ रैगिंग होने के सवालों पर डीन जांच की बात कह रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन ने पूरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन करने की बात की है। हांलांकि दूसरी तरफ गढ़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



