Jabalpur News: छत्तीसगढ़ के गांजा तस्कर एमपी में धराए! लग्जरी कारों से हो रही थी सप्लाई, 61 किलो माल के साथ 5 गिरफ्तार
Jabalpur News: छत्तीसगढ़ के गांजा तस्कर एमपी में धराए! लग्जरी कारों से हो रही थी सप्लाई, 61 किलो माल के साथ 5 गिरफ्तार
Jabalpur News/Image Source: IBC24
- जबलपुर में 61 किलो गांजा जब्त,
- 5 तस्कर गिरफ्तार,
- लग्जरी कारों से हो रही थी सप्लाई,
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर की संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 61 किलो गांजा जब्त किया गया है। साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही दो लग्ज़री कारों को भी ज़ब्त किया गया है।
Jabalpur News: सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के कबीरधाम और कवर्धा ज़िले के रहने वाले हैं, जो छत्तीसगढ़ और ओड़िशा से गांजा लाकर जबलपुर में खपाते थे। सभी आरोपी दो कारों में गांजा लेकर जबलपुर के बायपास हाईवे के समीप गांजा की डिलीवरी के लिए खड़े थे, जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए पाँचों आरोपियों को गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Read More : वन स्टॉप सेंटर में दरिंदगी! युवती को नशा देकर बनाया बंधक, फिर अजनबियों से संबंध बनाने को किया मजबूर
Jabalpur News: पुलिस ने अकबर ख़ान, अमित चंद्रवंशी, हिरण प्रकाश खांडे, राकेश कुमार टंडन और अजय जायसवाल को न्यायालय में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। चूँकि आरोपियों के तार छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के गिरोह से जुड़े हुए हैं, इसलिए पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर गांजा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क तक पहुँच सकती है।

Facebook



