Harda News: रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल की मौत, रहस्यमयी हालत में हुई निधन, पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज

Harda News: रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल की मौत, रहस्यमयी हालत में हुई निधन, पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज head constable death

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 02:21 PM IST

Harda News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल की मौत,
  • शिवपुरी जाते वक्त हुआ निधन,
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा सच,

हरदा : Harda News:  शासकीय कार्य से शिवपुरी जा रहे थे इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर चक्कर आ जाने के कारण साथी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर के पुलिस लाइन में पदस्थ एसएफ के हेड कांस्टेबल डेम सिंह की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शिवपुरी की 18 वीं बटालियन की बी कम्पनी में पदस्थ और वर्तमान मे वे हरदा पुलिस लाइन में पदस्थ थे।

Read More : कटनी के बाद अब श्योपुर से रहस्यमयी ढंग से लड़की लापता, परिजन बोले, ‘इंस्टाग्राम वाली दोस्त अपहरण करके ले गई’..

Harda News: आज शुक्रवार सुबह शासकीय कार्य से शिवपुरी जाना था। सुबह करीब 3 बजे सोते समय डेम सिंह के पैर में सांप ने काट लिया। उन्होंने इसे चूहे का काटना समझकर अनदेखा कर दिया और तैयार होकर साथी रामसेवक के साथ शासकीय कार्य से शिवपुरी जाने के लिए हरदा स्टेशन की ओर निकल गए। तभी स्टेशन पर रेलवे ब्रिज पर पहुंचते ही उन्हें चक्कर आने लगे और हालत बिगड़ गई।

Read More : मिलेगा खजाना और BMW… तांत्रिकों के लालच में फंसा कर्ज में डूबे युवक ने रचा खौफनाक प्लान, फिर 8 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

Harda News: जिसे देखते हुए उनके साथी द्वारा तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आरआई रजनी गुर्जर ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल उनके कमरे को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उसे शिवपुरी रवाना कर दिया गया।

डेम सिंह की मौत हरदा में कैसे हुई?

डेम सिंह को रेलवे स्टेशन पर चक्कर आने के बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

क्या डेम सिंह की मौत का कारण सांप का काटना है?

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पैर में सांप ने काटा था, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

डेम सिंह कौन थे और कहाँ पदस्थ थे?

वे हरदा पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल थे और शिवपुरी की 18वीं बटालियन की बी कंपनी से जुड़े थे।

क्या मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है?

हाँ, मौत संदिग्ध मानी जा रही है, इसलिए मामले की जांच जारी है।

डेम सिंह का शव कहाँ भेजा गया है?

स्थानीय पुलिस ने श्रद्धांजलि देने के बाद उनका शव शिवपुरी भेज दिया है।