Harda News/Image Source: IBC24
हरदा : Harda News: शासकीय कार्य से शिवपुरी जा रहे थे इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर चक्कर आ जाने के कारण साथी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर के पुलिस लाइन में पदस्थ एसएफ के हेड कांस्टेबल डेम सिंह की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शिवपुरी की 18 वीं बटालियन की बी कम्पनी में पदस्थ और वर्तमान मे वे हरदा पुलिस लाइन में पदस्थ थे।
Harda News: आज शुक्रवार सुबह शासकीय कार्य से शिवपुरी जाना था। सुबह करीब 3 बजे सोते समय डेम सिंह के पैर में सांप ने काट लिया। उन्होंने इसे चूहे का काटना समझकर अनदेखा कर दिया और तैयार होकर साथी रामसेवक के साथ शासकीय कार्य से शिवपुरी जाने के लिए हरदा स्टेशन की ओर निकल गए। तभी स्टेशन पर रेलवे ब्रिज पर पहुंचते ही उन्हें चक्कर आने लगे और हालत बिगड़ गई।
Harda News: जिसे देखते हुए उनके साथी द्वारा तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आरआई रजनी गुर्जर ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल उनके कमरे को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उसे शिवपुरी रवाना कर दिया गया।