Jabalpur News: पति की सहमति के बिना बेटे का धर्मांतरण! मिशनरी स्कूल के रिकॉर्ड में धर्म बदला, पिता ने पुलिस के सामने उठाया धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला
Jabalpur News: पति की सहमति के बिना बेटे का धर्मांतरण! मिशनरी स्कूल के रिकॉर्ड में धर्म बदला, पिता ने पुलिस के सामने उठाया धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला
Jabalpur News/Image Source: IBC24
- स्कूल ने बदल दिया बेटे का धर्म,
- पिता ने हिंदू धर्मसेना के साथ किया प्रदर्शन,
- मिशनरी स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप,
जबलपुर: Jabalpur News: कानून साफ कहता है कि किसी नाबालिग का धर्मांतरण उसके माता-पिता की सहमति के बिना नहीं किया जा सकता। लेकिन जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने पति की अनुमति के बिना अपने बेटे का धर्मांतरण करवा दिया। हिंदू पिता राजेश मीणा ने जब अपने बेटे के स्कूल से दस्तावेज निकलवाए तो देखा कि बेटे के धर्म के आगे ‘क्रिश्चियन’ लिखा हुआ था। इस घटना के विरोध में आज जबलपुर में भारी हंगामा हुआ। हिंदू धर्मसेना के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ते हुए धरने पर बैठ गए।
राजेश मीणा जो एलआईसी में ब्रांच मैनेजर हैं ने बताया कि उनकी शादी 11 साल पहले स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक क्रिश्चियन युवती से हुई थी। साल 2018 में उनके घर एक बेटा हुआ जिसके बाद उनकी पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई। राजेश का 8 वर्षीय बेटा शहर के एक मिशनरी स्कूल में पढ़ रहा है, जहाँ उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे का धर्मांतरण कर दिया गया है। जब राजेश ने स्कूल के रिकॉर्ड निकलवाए, तो बेटे के धर्म के आगे ‘क्रिश्चियन’ अंकित था। राजेश के लिए यह सदमा था। उन्होंने हिंदू धर्मसेना से संपर्क किया और फिर इस मामले की शिकायत लेकर जबलपुर के कैंट पुलिस थाने पहुंच गए।
Jabalpur News: हिंदू धर्मसेना ने मिशनरी स्कूल और उससे जुड़े चर्च पर नाबालिग हिंदू के अवैध धर्मांतरण का आरोप लगाया है। कार्यवाही की मांग को लेकर हिंदू धर्मसेना के कार्यकर्ता कैंट पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। हंगामा बढ़ने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की पूरी जांच करने तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें
- पत्नी के साथ खेत मालिक करता था सेक्स, चुपके से सबकुछ देख लिया मजदुर पति, फिर दिवाली की रात अवैध संबंध में जो हुआ जान कांप उठे लोग
- 40,000 के सिक्के जमा करके खरीदा स्कूटी, बेटी के सपनों के लिए किसान ने जो किया, वह देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- 4 साल की मासूम के साथ शर्मनाक हरकत! दुकानदार की बेटी से कर रहा था बैडटच, CCTV ने सब कुछ हुआ कैद

Facebook



