Jabalpur News: रात के सन्नाटे में झाड़ियों से आई अजीब आवाजें… पास पहुंचे लोग तो उड़ गए होश, महिलाएं ये हरकत करती पकड़ी गई, फ़ौरन बुलानी पड़ी पुलिस, video viral

Jabalpur News: जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत्त तीन महिलाओं ने सड़क किनारे जमकर हंगामा किया।

Jabalpur News: रात के सन्नाटे में झाड़ियों से आई अजीब आवाजें… पास पहुंचे लोग तो उड़ गए होश, महिलाएं ये हरकत करती पकड़ी गई, फ़ौरन बुलानी पड़ी पुलिस, video viral

JABALPUR NEWS/ image source: IBC24

Modified Date: January 13, 2026 / 11:41 am IST
Published Date: January 13, 2026 11:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर- शराब के नशे में धुत्त महिलाओं का हंगामा
  • नशे में झाड़ियों के बीच कीं अजीब हरकतें
  • नशा ज्यादा होने पर ज़मीन पर लेट गई एक महिला

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत्त तीन महिलाओं ने सड़क किनारे जमकर हंगामा किया। Jabalpur News का यह पूरा मामला कटंगी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। नशे की हालत में महिलाओं की अजीब हरकतों से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और राहगीर भी हैरान रह गए।

Jabalpur Drunk Woman News: प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों महिलाएं झाड़ियों के बीच बैठकर नशा कर रही थीं। शराब का नशा इतना ज्यादा था कि वे ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। कभी वे आपस में जोर-जोर से चिल्लाने लगतीं, तो कभी सड़क पर आने-जाने वाले लोगों से बहस करने लगती थीं। उनकी हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि वे पूरी तरह नशे के आगोश में थीं।

 ⁠

Jabalpur News: नशे की अधिकता के कारण महिला अचानक जमीन पर लेट गई

Jabalpur News की यह घटना उस समय और गंभीर हो गई जब नशे की अधिकता के कारण एक महिला अचानक जमीन पर लेट गई। महिला की हालत देखकर स्थानीय लोगों को लगा कि कहीं उसकी तबीयत ज्यादा न बिगड़ जाए। वहीं बाकी दो महिलाएं भी लड़खड़ाते हुए इधर-उधर घूमती रहीं और अजीब हरकतें करती रहीं, जिससे आसपास के लोगों में डर और असहजता का माहौल बन गया।

Jabalpur Today News: स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया

स्थानीय लोगों ने Jabalpur News मामले को संभालने की कोशिश की और मामले की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। लोगों का कहना है कि महिलाएं खुद पर नियंत्रण नहीं रख पा रही थीं और किसी भी अनहोनी की आशंका से उन्होंने तुरंत मदद बुलाना जरूरी समझा। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया।

Jabalpur Ki Aaj Ki Khabar: कचरा बीनने का काम करती हैं तीनों महिलाएं

जानकारी के मुताबिक, ये तीनों महिलाएं घूम-घूमकर कचरा बीनने का काम करती हैं और रोजाना अलग-अलग इलाकों में नजर आती थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इन्हें कई बार नशे की हालत में देखा गया है, लेकिन इस बार स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई थी। नशे की वजह से उनकी जान को भी खतरा हो सकता था।

कटंगी थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी उन्हें स्थानीय लोगों के माध्यम से मिली थी। फिलहाल तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और होश में आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

 इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।