High Tech Parrot: Youtube Video की दिवानी थी मीनू, चोंच से खोल लेती थी मोबाइल का पासवर्ड, पूरे परिवार की लडली तोता दे गई गम | Jabalpur Meenu Parrot Fly From Home

High Tech Parrot: Youtube Video की दिवानी थी मीनू, चोंच से खोल लेती थी मोबाइल का पासवर्ड, पूरे परिवार की लडली तोता दे गई गम

Youtube Video की दिवानी थी मीनू, चोंच से खोल लेती थी मोबाइल का पासवर्ड, पूरे परिवार की लडली तोता दे गई गम! High Tech Parrot

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Sharma

Modified Date:  November 28, 2023 / 09:48 AM IST, Published Date : November 28, 2023/9:48 am IST

जबलपुर: High Tech Parrot तोता यानी मिट्ठू को आपने देखा भी होगा और उनके बारे में सुना भी होगा। क्योंकि ज्यादातर तोते रट्टू होते हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसे तोते के बारे में बता रहे हैं जो दूसरे तोतो से बिल्कुल अलग है। लेकिन इस हाइटेक तोते ने मालिक को ऐसा दर्द दे दिया कि अब वो दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।

Read More: Assembly Election Result Date: 3 दिसंबर को घोषित होंगे नतीजे, मतगणना स्थल पर किए गए ये पुख्ता इंतजाम, आम जनता को भी फॉलों करने होंगे ये नियम… 

High Tech Parrot दरअसल जबलपुर में मीनू नाम का यह तोता समझदार होने के साथ तकनीक में पारंगत होने की वजह से सोशल मीडिया फ्रेंडली है। मीनू नाम की इस मादा तोते के लिए यू ट्यूब चलाना उसके लिए बांए हाथ के खेल की तरह था। यूट्यूब चलाने में माहिर मादा तोता मीनू अक्सर यूट्यूब पर वीडियो लगा लेती थी, साथ ही मोबाइल की स्क्रीन को भी अनलॉक कर लेती है। लेकिन अब मीनू तोते के अचानक उड़ जाने से उसे पालने वाले शुभंकर शर्मा का पूरा परिवार बेहद दुखी है।

Read More: शुक्र गोचर से बदलेगी घर की आर्थिक स्थिति, आज से इन राशि वालों की बदलेगी ऐसी तकदीर की दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसे

दरअसल जबलपुर की सुख सागर वैली में रहने वाले शर्मा परिवार ने एलिकजेंडर नस्ल का मादा तोता पाला था, जिसे पूरा परिवार प्यार से मीनू कहकर बुलाता था। लेकिन 3 से 4 दिन पहले शर्मा परिवार का यह मादा तोता पिंजरे से उड़ गया, जिसके बाद तोते के मालिक ने अखबारों में इश्तहार जारी किया है। इश्तहार में कहा गया कि जो भी उनके तोते मीनू को तलाश करके लाएगा या फिर उसके विषय में कुछ जानकारी देगा वह इनाम का हकदार होगा।

Read More: Train Cancelled: नहीं थम रहा ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला, राजधानी रेल मंडल की 41 ट्रेनें रद्द, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट…

लिहाजा अखबार में इस तरह का इश्तहार देने के बाद से अब तोते के मालिक शर्मा परिवार के पास कई लोगों ने फोन किया। लेकिन बावजूद उसके उन्हें अभी तक मीनू तोते का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि 24 तारीख को परिवार के सदस्य घर के बाहर पिंजरे में मीनू को लेकर बैठे थे, इसी दौरान तोते ने अपनी चोंच से पिंजरे का दरवाजा खोलकर उड़ गया। तभी से मीनू तोते का कुछ पता नहीं चल पाया है। शर्मा परिवार के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही उन लोगों ने मीनू का जन्मदिन मनाया था, शर्मा परिवार की मानें तो तोता मीनू को मोबाइल देखने का इतना शौक है, कि वह अपनी चोंच से मोबाइल का लॉक खोलकर स्क्रीन के वीडियो बदल लेता था। मीनू के उड़ जाने के बाद से पूरा परिवार दुखी है।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp