जबलपुर: Jabalpur Ropeway Project देशभर में सड़कों का जाल बिछाने वाली भाजपा सरकार अब कई शहरों को रोप वे की सौगात दे रही है। वाराणसी के बाद अब जबलपुर में जल्द ही रोप वे सेवा शुरू होने वाली है। बता दें कि जबलपुर देश का दूसरा ऐसा शहर होगा जहां रोप वे का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही रोप वे निर्माण शुरू हो जाएगा, जिसके कुछ ही दिनों बाद जनता को इसका लाभ मिलने लगेगा।
Jabalpur Ropeway Project मिली जानकारी के अनुसार रोप वे प्रोजेक्ट के डीपीआर निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आज केंद्रीय मंत्री के सामने रोप प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शहर की जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोप की सौगात दी थी।
रोप वे के रोड मैप की बात करें तो इसका संचालन एम्पायर चौराहे से गौरीघाट और सिविक सेंटर से बलदेवबाग के बीच किया जाएगा। स्थानीय लोगों की मानें तो इन्ही रास्तों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की दिक्कत होती है। वहीं, जब रोप वे की शुरुआत हो जाएगी तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।