Jabalpur Wedding Incident: शादी समारोह में युवक ने सरेआम लहराई बंदूक… महिला डांसरों से की अश्लील हरकत, वीडियो देख पुलिस भी हैरान
शादी समारोह में युवक ने सरेआम लहराई बंदूक...Jabalpur Wedding Incident: Young man openly waved gun in wedding ceremony... did obscene act with
Jabalpur Wedding Incident | Image Source | IBC24
जबलपुर: Jabalpur Wedding Incident: जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने खुलेआम बंदूक लहराई और महिला डांसरों के साथ अभद्रता की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur Wedding Incident: वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शादी के मंच के पास युवक न केवल हथियार लहराता नजर आ रहा है बल्कि महिला डांसर्स के साथ दुर्व्यवहार की कोशिश भी कर रहा है। समारोह में मौजूद अन्य लोगों में से कुछ ने इसका विरोध भी किया लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
Read More : Lucknow News: लखनऊ में जन्मी अद्भुत बच्ची… सिर में जटा और अर्धनारीश्वर अवतार का दावा, आधे घंटे बाद दुःखद मौत
Jabalpur Wedding Incident: सूत्रों के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद बेलखेड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि वीडियो की सत्यता पुष्ट होती है तो आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

Facebook



