Mohan Cabinet Today Agenda
जबलपुर। मध्यप्रदेश में बीते शनिवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। अब विभागों के बंटवारे के बाद मोहन सरकार जबलपुर में कैबिनेट बैठक करेगी। जानकारी मिली है कि 3 जनवरी को जबलपुर में कैबिनेट बैठक होगी। इसी दिन सीएम डॉ मोहन यादव जबलपुर आएंगे।
बता दें कि 3 जनवरी को सीएम डॉ मोहन यादव जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में विशाल सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। बिजली कंपनियों के मुख्यालय में मोहन कैबिनेट की बैठक हो सकती है। वहीं, सीएम के दौरे और कैबनेट बैठक की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।