Reported By: Vijendra Pandey
,Rishabh Sonali Viral Video/Image Source: IBC24
जबलपुर: Rishabh Sonali Viral Video: इन दिनों मध्यप्रदेश के जबलपुर का एक न्यूली मैरिड कपल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने अपनी लव स्टोरी से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। दरअसल, जबलपुर के ऋषभ और सोनाली ने हाल ही में शादी की है। उनकी शादी के वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें ट्रोलर्स ने रंगभेद को लेकर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। इंटरनेट पर वायरल इस कपल ने ट्रोलर्स को अपनी लव स्टोरी से करारा जवाब दिया, जिसके बाद उनकी तारीफें थमने का नाम नहीं ले रहीं।
Rishabh Sonali Viral Video: इंटरनेट पर करोड़ों वीडियोज़ के बीच जबलपुर में हुई इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। दुल्हन सोनाली चौकसे और दूल्हे ऋषभ राजपूत की शादी के ये वीडियोज़ वायरल होने की एक वजह उनकी ट्रोलिंग भी थी। सोशल मीडिया साइट्स पर कई यूज़र्स ने दूल्हे ऋषभ के रंग पर भद्दे कमेंट किए, जिनका जवाब इस कपल ने अपनी लव स्टोरी से दिया। ट्रोलर्स की बोलती बंद करते हुए कपल ने अपने कई प्यार भरे वीडियोज़ शेयर किए और लोगों को समझाया कि खूबसूरती दिल में होती है। इंटरनेट पर इस कपल के वीडियोज़ अब रोज़ हज़ारों लोग देख रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Rishabh Sonali Viral Video: IBC-24 से बातचीत करते हुए इस कपल ने अपनी लव स्टोरी सुनाई और कहा कि 10 साल की रिलेशनशिप में उन्होंने समझ लिया था कि वे एक-दूजे के लिए बने हैं। इसलिए हाल ही में 4 दिसंबर को वे शादी के बंधन में बंध गए। सोनाली और ऋषभ की लव स्टोरी इंटरनेट पर इस तरह वायरल हो गई है कि शहर में बस उन्हीं की चर्चा है। आज किन्नर समाज के लोग भी ऋषभ और सोनाली के घर पहुँचे, जिन्होंने सच्चे प्यार को सलाम करते हुए रंगभेद वाले कमेंट्स करने वाले ट्रोलर्स को आईना दिखा दिया।
सोनाली और ऋषभ दोनों एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं और उन्होंने इंटरकास्ट मैरिज की है। शुरुआत में परिवार इंटरकास्ट मैरिज के लिए राज़ी नहीं थे, लेकिन दोनों परिवारों ने सोनाली और ऋषभ का एक-दूसरे के प्रति प्यार देखकर रज़ामंदी दे दी। हालांकि शादी होते ही ट्रोलर्स ने इस जोड़े को कभी बेमेल तो कभी अजीब बताकर भद्दे कमेंट किए, लेकिन सोनाली और ऋषभ ने सबको सच्चे प्यार की तस्वीर दिखा ही दी।