Jabalpur Nidan Waterfall: जिले के समीप स्थित है कुदरत का बेहद खूबसूरत नजारा, बारिश के दिनों में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक

Jabalpur Nidan Waterfall: जिले के समीप स्थित है कुदरत का बेहद खूबसूरत नजारा, बारिश के दिनों में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक

  •  
  • Publish Date - August 10, 2023 / 12:32 PM IST,
    Updated On - August 10, 2023 / 12:37 PM IST

This browser does not support the video element.

धरम गौतम, जबलपुर। बारिश के मौसम में पहाड़ों-जंगलों में जाकर सुंदर झरने देखने का मन हर किसी का होता है। बहुत से लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ बारिश के मौसम में किसी न किसी सुंदर जगह पर जाकर पहाड़ों और झरनों का दीदार जरूर किया होगा। ऐसा ही प्राकृतिक और बेहद खूबसूरत झरना जबलपुर के समीप कटंगी में स्थित है, जहां जबलपुर समेत आसपास के जिलों के लोग इस झरने को देखने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस झरने का नाम निदान वाटर फॉल है, जो की भांडेर पहाड़ के ऊपर से लगभग सौ फीट से ज्यादा की ऊंचाई से यहां पानी नीचे गिरता है, जिसका नजारा बेहद ही खूबसूरत है।

Read More: LIC new Schemes 2023: अब बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन.. LIC लेकर आया ये धांसू स्कीम, यहां जानें पूरी डिटेल्स 

जबलपुर से दमोह मार्ग पर करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर कटंगी के पास स्थित इस वाटर फॉल में जहां बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने और घूमने पहुंचते हैं, लेकिन यह झरना और इसका खूबसूरत नजारा देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है। जी हां.. खतरनाक इसलिए क्योंकि झरने की ऊंचाई बहुत अधिक है। दमोह जिले के बहुत से बरसाती नालों का पानी इकट्ठा होकर इस झरने से नीचे गिरता है। यदि पहाड़ के ऊपर तेज बारिश होती है तो उसमें अचानक पानी बढ़ जाने से हादसे का खतरा रहता है।

Read More: PM Kisan Latest Update: खुशखबरी..! पीएम किसान योजना पर आया बड़ा अपडेट, 15वीं किस्त को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला 

बीते साल कई बार यहां पर हादसे भी हुए हैं। इसके साथ साथ यहां पर घूमने आने वाले लोग भी लापरवाही करते हैं और झरने के बीच में जाकर और नीचे बने कुंड में नहाने की गलती करते हैं, जिससे कई बार हादसे का डर बना रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से झरने के समीप किसी भी सुरक्षा जवान या पुलिसकर्मी की तैनाती भी नहीं रहती ना ही कोई दिशा-निर्देश प्रशासन द्वारा कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इसलिए IBC24 भी आपसे अपील करता है की इस तरह के सुंदर नजारों को देखने तो जाएं, लेकिन अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें और कोई भी ऐसी लापरवाही नहीं करें जिससे की हादसे की संभावना हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें