Reported By: Dharam Goutam
,Video of Grandfather-Grandson Beating
Video of Grandfather-Grandson Beating : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में दादा पोते के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अब मारपीट का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। दरअसल चरगवां के अहमदपुर गांव के रहने वाले राजेश चक्रवर्ती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही रहने वाले चार लोगों ने रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में पीड़ित पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं थी जिन्हे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
Video of Grandfather-Grandson Beating : घटना में घायल दादा छोटेलाल के दोनो पैर टूट गए। मारपीट में आरोपी पक्ष के एक युवक को भी मामूली चोट आई थी। पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष दोनो ही अंडे की दुकान चलाते हैं और पीड़ित पक्ष की दुकान में ज्यादा ग्राहक आने की वजह से आरोपी पक्ष द्वारा रंजिश के चलते इस तरह मारपीट की गई। मारपीट के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं मारपीट के वीडियो को संज्ञान लेते हुए एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि जिन दो पक्षों के बीच मारपीट हुई वे दोनों पड़ोसी हैं और मारपीट की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही एक अन्य घायल आरोपी को भी इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।