Jabalpur Couple Smuggler Caught: सामने आया प्रेमी जोड़े का खौ़फनाक काला धंधा… प्यार की आड़ में कर रहे थे ये काम.. देख कर पुलिस भी रह गई हैरान
जबलपुर में एक प्रेमी जोड़े का नाम अब अवैध तस्करी की दुनिया में चर्चा में है। पुलिस ने गोलू धूपिया और मानसी निषाद को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 7 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Jabalpur Couple Smuggler Caught / Image Source: IBC24
- प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार।
- बड़ी मात्रा में गांजा बरामद।
- पुलिस की पूछताछ जारी।
Jabalpur Couple Smuggler Caught: जबलपुर: जबलपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गोरखपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और लोगों को चौंका दिया है। एक प्रेमी जोड़े ने अपने रिश्ते का इस्तेमाल कर अवैध धंधे की दुनिया में कदम रखा और देर रात पुलिस की नज़र में आने तक जबलपुर में गांजा तस्करी करते रहे।
प्रेमी जोड़े को गांजा तस्करी के मामले में किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, गोलू धूपिया जो कि जबलपुर का निवासी है और मानसी निषाद जो कटनी की रहने वाली हैं, दोनों के बीच प्रेम संबंध था। दोनों अपने निजी संबंधों के कारण ही एक-दूसरे के साथ इस अवैध धंधे में शामिल हुए थे।
गिरफ्तारी की घटना
Jabalpur Crime News: देर रात गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो ट्रॉली बैग में गांजा बरामद हुआ, जिसकी कुल मात्रा 7 किलो 450 ग्राम थी। पुलिस ने बताया कि ये मात्रा गांजा की तस्करी में एक बड़ी कड़ी मानी जाती है। इसके अलावा, इस मामले से जुड़े अन्य संभावित सप्लायर और खरीदार की पहचान के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए प्रेमी जोड़े से शुरुआती पूछताछ में ये पता चला कि दोनों नियमित रूप से रायपुर से गांजा लेकर जबलपुर में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों का मुख्य लक्ष्य तेजी से अधिक पैसा कमाना था। अधिकारियों के अनुसार, इस जोड़े ने अपने प्रेम संबंधों के कारण एक-दूसरे पर विश्वास किया और इस अवैध काम को अंजाम देते रहे।
पुलिस की अगली कार्रवाई
पुलिस फिलहाल प्रेमी जोड़े से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, देश का सबसे पहला IPHL बना जिला अस्पताल पंडरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
- Hardik Mahieka Engagement : हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई? वायरल तस्वीरों ने खोला राज
- Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल
- Dewas News: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में नया मोड़, निजी जिंदगी में दखल देते थे कोच समेत ये दो लोग, जांच में बड़ा खुलासा

Facebook



