Reported By: Vijendra Pandey
,BJP Leader Audio Viral/ Image source: IBC24
BJP Leader Audio Viral: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक वायरल ऑडियो को लेकर बवाल मच गया है। इस ऑडियो में कथित तौर पर भाजपा की एक नेत्री और भाजपा के ही एक नेता आपस में बात कर रहे हैं, जिसमें जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई है। ऑडियो में जैन समाज की तुलना मुस्लिम समाज और रावण से तक कर दी गई है। हालांकि, IBC24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि ये ऑडियो भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और भाजपा के ही एक नेता शैलेन्द्र सिंह राजपूत के बीच हुई बातचीत का है।
जैन समाज का फुटा आक्रोश
इधर, मंगलवार की देर रात जैसे ही ये ऑडियो वायरल हुआ वैसे ही जैन समाज का आक्रोश फुट पड़ा। जैन पंचायत सभा के बैनरतले सैकड़ों जैन धर्मावलम्बी देर रात ही सड़कों पर उतर गए। जैन समाज के लोगों ने मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस थाने का घेराव कर दिया। जैन समाज के लोगों ने यहां थाने के बाहर से लेकर भीतर तक धरना दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
तत्काल गिरफ्तारी की मांग
जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश जैन ने इसे भाजपा नेताओं की बातचीत का ऑडियो बताया और मामले में तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इधर, हंगामा बढ़ने पर पुलिस के आला अधिकारी भी कोतवाली थाने पहुंच गए। जैन समाज के आक्रोश और उनकी मांग को देखते हुए कोतवाली थाने में इस मामले पर एक FIR दर्ज कर ली गई है। कोतवाली पहुंचे एडीशनल एसपी आनन्द कलादगी ने जैन समाज से शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें मामले में वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। ऐसे में देर रात थाने का ये घेराव खत्म तो हो गया, लेकिन जैन पंचायत सभा ने जल्द गिरफ्तारियां ना होने पर फिर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है।