Jabalpur News: कुंड में डुबने से युवक की मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोताखोरो की टीम, हादसे के बाद भी नहीं है सुरक्षा के कोई इंतजाम

Jabalpur News: कुंड में डुबने से युवक की मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोताखोरो की टीम, हादसे के बाद भी नहीं है सुरक्षा के कोई इंतजाम

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 11:30 AM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 11:39 AM IST

Man Drowned In Pond

धरम गौतम, जबलपु:

Youth Drowned In Pond: जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र स्थित निदान वॉटर फॉल में बुधवार की शाम घूमने गया एक युवक झरने के नीचे कुंड में नहाने के दौरान डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है। दरअसल जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय तौशीफ़ खान अपने एक दोस्त के साथ कटंगी के निदान वॉटर फॉल घूमने के लिए गया हुआ था। फॉल के नीचे बने कुंड में दोनों दोस्त नहा रहे थे तभी तौसीफ नहाते हुए अधिक गहराई में जाने की वजह से डूब गया।

Read More: Libya Flood Update: विनाशकारी बाढ़ ने मचाई तबाही, 20 हजार लोगों की मौत, 10 हजार लापता! 

नहीं मिला युवक का कोई सुराग

तौसीफ को डूबता देख उसके दोस्त ने आसपास नहा रहे लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था। वहीं हादसे की सूचना पर कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं लग सका।

Read More: Jabalpur News: जावनरों को बचाते समय हुआ हादसा, हादसे में गर्भवती महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत

Youth Drowned In Pond वहीं गुरुवार की सुबह पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम फिर से युवक की तलाश करेंगी। बता दें की कटंगी के समीप स्थित निदान वॉटर फॉल एक फेमस वॉटर फॉल है और यह देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है। इस वॉटर फॉल में हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं उसके बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से यहां किसी भी प्रकार के इंतजाम प्रशासन द्वारा नहीं किए जाते।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें