Rambhadracharya on Premanand Maharaj: जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले प्रेमानंद महराज के लिए नहीं की अभद्र टिप्पणी, हां मैं चमत्कार को नमस्कार नहीं करता

Rambhadracharya on Premanand Maharaj: उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है, वह उनके बालक जैसे हैं। यह सफाई बयान अपने चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ आश्रम से दी है।

Rambhadracharya on Premanand Maharaj: जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले प्रेमानंद महराज के लिए नहीं की अभद्र टिप्पणी, हां मैं चमत्कार को नमस्कार नहीं करता

Rambhadracharya on Premanand Maharaj, image source: ibc24

Modified Date: August 26, 2025 / 11:32 am IST
Published Date: August 26, 2025 11:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दी सफाई 
  • प्रेमानंद जी के लिए कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की
  • आचार्य होने के नाते संस्कृत का अध्ययन करने की दी सलाह

चित्रकूट: Rambhadracharya on Premanand Maharaj, संस्कृत भाषा और धार्मिक विमर्श को लेकर बीते दिनों उठे विवाद के बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है, वह उनके बालक जैसे हैं। यह सफाई बयान अपने चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ आश्रम से दी है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दी सफाई

दरअसल, दो दिन पहले रामभद्राचार्य का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने प्रेमानंद महाराज को संस्कृत बोलने और श्लोकों का अर्थ समझाने की चुनौती दी थी। इस बयान पर प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों ने नाराजगी जताई थी। मामला तूल पकड़ने के बाद अब जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सफाई दी है। उन्होंने कहा आज सनातन धर्म पर चारों ओर से आक्रमण हो रहे हैं। हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। हमने पांच सौ साल की लड़ाई लड़ी और राम मंदिर पाया।

read more: कानपुर में आईआईटी-के का सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने घर में फंदे से लटका मिला

 ⁠

प्रेमानंद जी के लिए कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की: रामभद्राचार्य

Rambhadracharya on Premanand Maharaj, उन्होंने कहा कि ने प्रेमानंद जी के लिए कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की। हां मैं चमत्कार को नमस्कार’ नहीं करता। एक आचार्य होने के नाते मैं सबको कहता हूं कि संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए। हर हिंदू को संस्कृत पढ़नी चाहिए। आज भी मैं 18-18 घंटे पढ़ता हूं। मेरे लिए जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह गलत है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने शिष्य धीरेंद्र शास्त्री को भी संस्कृत पढ़ने और ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी है। अंत में उन्होंने प्रेमानंद महाराज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की लगातार कामना करते हैं।

read more: पुरानी दिल्ली 6 को हराकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने कटाया प्लेऑफ का टिकट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com