JAYS in MP : चुनाव से पहले ‘जयस’ हुआ सक्रिय, पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा संगठन

Jai Adivasi Youth Organization in MP: जय आदिवासी युवा संगठन यानी जयस ने चुनावी साल में अपनी सक्रियता तेज कर दी है।

JAYS in MP : चुनाव से पहले ‘जयस’ हुआ सक्रिय, पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा संगठन

Jai Adivasi Youth Organization in MP

Modified Date: May 15, 2023 / 04:50 pm IST
Published Date: May 15, 2023 4:50 pm IST

Jai Adivasi Youth Organization in MP : इंदौर। जय आदिवासी युवा संगठन यानी जयस ने चुनावी साल में अपनी सक्रियता तेज कर दी है। जयस मंगलवार को इंदौर में अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। हालाकि,जयस में चल रही आपसी गूटबाजी और अलग अलग धड़े भी भोपाल में भी स्थापना दिवस मनाने जा रहे है। लेकिन जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनावर से कांग्रेस के विधायक हीरालाल अलावा ने जयस में चल रही अंदरुनी गूटबाजी को लेकर सफाई दी है।

read more : यहां हुआ बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 भैंसों की ने तोड़ा दम 

Jai Adivasi Youth Organization in MP : हीरालाल अलावा का कहना है, कि जयस युवा आदिवासियों का संगठन है। जो कि विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगा। प्रदेश की सभी आदिवासी सीट पर जयस अपने उम्मीदवार उतारेगा। लेकिन अलावा ने ये साफ नहीं किया कि वो कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं क्योंकि हीरालाल अलावा ने अपने बयान में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की तारीफ की वहीं,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा वीर बताया।

 ⁠

read more : बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला विद्युत जामवाल का जादू, जानिए IB71 ने कितने करोड़ की कमाई की… 

Jai Adivasi Youth Organization in MP : उन्होंने कहा कि जयस किसी भी संगठन के आगे टिकट की भीख मांगने के लिए नहीं जाएगा। जयस तेजी से बढ़ता हुआ आदिवासी संगठन है, जिसकी पहुंच केवल रिजर्व आदिवासी सीट तक ही सीमित नहीं है। जयस पश्चिमी मध्यप्रदेश से निकलकर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के आदिवासी अंचल तक पहुंच चुका है। जयस सभी धर्म का सम्मान करता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years