Jhabua Road Accident News: ऑफिस जाने निकली थी कलेक्टर मैडम, गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
Jhabua Road Accident News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना सड़क हादसे में बाल-ंबाल बच गई है।
Jhabua Road Accident News/Image Credit: IBC24
- झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर।
- हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद थी कलेक्टर नेहा मीना।
- हादसे में कलेक्टर नेहा मीणा, उनके सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक सुरक्षित बच गए।
झाबुआ: Jhabua Road Accident News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना सड़क हादसे में बाल-ंबाल बच गई है। कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को उनके झाबुआ स्थित बंगले के बाहर ही डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कलेक्टर मैडम की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई है। हादसे के दौरान कलेक्टर नेहा मीना गाड़ी में बैठी थी। गनीमत रही कि, नेहा मीना बाल-बाल बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।
कैसे हुआ हादसा
Jhabua Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा आज सुबह 10 बजे हुआ। सुबह कलेक्टर नेहा मीना ऑफिस जानें के लिए अपने बंगले से निकली थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कलेक्टर मीणा की गाड़ी का भी नियंत्रण खो गया और वो सड़क के बीचो-बीच स्थित डिवाइडर पर चढ़ते हुए बीच में लगे पोल से जा टकरा गई। गनीमत रही कि, हादसे में कलेक्टर नेहा मीणा, उनके सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक सुरक्षित बच गए।
वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jhabua Road Accident News: वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डंपर भी जब्त कर थाने पहुंचा दिया गया है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



