Jhabua rain News: आफत की बारिश…! तालाब किनारे रहने वाले परिवार हुए जलमग्न, 8 लोग बहे, 7 लापता…

8 people washed away in water due to heavy rain । प्रदेशभर में लगातार 12 घंटे से अधिक समय से अति वर्षा हो रही है जिसके चलते चारों तरफ सारे नदी तालाब उफान पर है

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 10:44 AM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 10:44 AM IST

8 died Heavy rain in Jhabua: झाबुआ। प्रदेशभर में लगातार 12 घंटे से अधिक समय से अति वर्षा हो रही है जिसके चलते चारों तरफ सारे नदी तालाब उफान पर है थांदला क्षेत्र के भामल में अति वर्षा के कारण नदी किनारे से सटे लोगों के खेतों में पानी भर गया है जिससे किसानों की फसले नष्ट हो रही है लगातार हो रही अति वर्षा किसानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं तालाब किनारे रहने वाले पूरे परिवार जलमग्न हुए। एक मकान में रहने वाले 8 लोग के बहने की सूचना मिली। एक का शव बरामद हुआ और 7 लोग अब भी लापता हैं। यह घटना थांदला थाना क्षेत्र के पाड़ा धामंजर की बताई जा रही है।

Read more: Janjgir-Champa News: वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी पर गिरी गाज, SDM ने किया सस्पेंड, जानें वजह…

तीव्र वर्षा के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरी

8 died Heavy rain in Jhabua : तीव्र वर्षा के कारण भामल निवासी बहादुर सिंगाड़ के कच्चे मकान की दीवार गिर गई जिसके कारण खाने पीने से लेकर घर का सारा सामान नष्ट हो गया और दूसरा कोई ठिकाना नहीं होने के कारण यह गरीब परिवार निर्माणाधीन मकान में रहने को मजबूर हुआ इसी प्रकार बारिश का दौर चलता रहा तो पता नहीं आमजन को और कितनी मुसीबत झेलना पड़ेगी। लगातार हो रही बारिश से बाजारों में भी सन्नाटा छाया हुआ है बारिश के इस दौर में ग्राहकी नहीं होने के कारण हाट बाजार वाले दिन भी सारे प्रतिष्ठान बंद देखने को मिले।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें