Jhabua Road Accident: जिले में भीषण सड़क हादसा, हादसे में मौके पर ही एक की मौत, दो अन्य घायल
Jhabua Road Accident: जिले में भीषण सड़क हादसा, हादसे में मौके पर ही एक की मौत, दो अन्य घायल
Jhabua Road Accident
झाबुआ। Jhabua Road Accident: झाबुआ कोतवाली से 2 किमी दूर किशनपुरी में गुरुवार की रात 9 के करीब एक बाइक पर सवार तीन युवक उत्कृष्ट सड़क किनारे खड़ी एक चार पहिया लोडिंग वाहन में जा घुसे। जिससे इस हादसे में बाइक चालक सव सिंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश और गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jhabua Road Accident
झाबुआ कोतवाली प्रभारी राजू सिंह बघेल ने बताया कि शहर के किशनपुरी में गुरुवार की रात्रि 9 बजे के करीब बाइक पर सवार ग्राम साड के निवासी सव सिंग नाना डामोर उम्र 28 वर्ष, मुकेश पिता सूबा डामोर उम्र 22, गुड्डू पिता टेटिया डामोर उम्र 18 वर्ष झाबुआ से अपने घर साड़ जाते वक्त किशनपुरी में उत्कृष्ट रोड के किनारे खड़े एक चार पहिया लोडिंग वाहन के पीछे जा घुसे जिससे सव सिंग की मौत घटना स्थल पर हो गई।
Jhabua Road Accident: वहीं मुकेश और गुड्डू गंभीर घायल हो गए। इन तीनों को 108 की मद्दत से जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है तो वहीं मृतक सव सिंह का पीएम के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं डॉक्टर शुभम चतुर्वेदी का कहना कि इन तीनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



