Reported By: Anshul Mukati
,Kawardha Kendriya Vidyalaya
झाबुआ।PM Modi Visit Jhabua: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से बस कुछ ही देर में मध्यप्रदेश के झाबुआ पहुंचेंगे। जहां वे लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। साथ ही आगामी लोकसभा चनाव के लिए प्रचार भी करेंगे। झाबुआ प्रवास के दौरान मोदी आदिवासी बहुल क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी जनजातीय सम्मेलन में 3 राज्यों के लोगों को संबोधित करेंगे।
PM Modi Visit Jhabua: बता दें कि आज पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा के मिशन 2024 का भी आगाज करेंगे। इसके साथ ही साढ़े सात हजार करोड़ रुपयों की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी खुली जीम में आम जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे और इसके साथ ही भगवा कॉरिडोर मे रोड़ शो करेंगे।