Face To Face MP: जुबान से हारे पटवारी.. डर्टी बोल पड़े न भारी! कांग्रेस के सेल्फ गोल से बीजेपी को मिला बैठे-बिठाए मुद्दा…

Face To Face MP: जुबान से हारे पटवारी.. डर्टी बोल पड़े न भारी! कांग्रेस के सेल्फ गोल से बीजेपी को मिला बैठे-बिठाए मुद्दा

Modified Date: May 3, 2024 / 10:12 pm IST
Published Date: May 3, 2024 10:12 pm IST

Face To Face MP: भोपाल। “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता “….यानी जहां नारी की पूजा की जाती है। वहां देवताओं का निवास होता है। लेकिन अब स्थिति ये है कि महिलाओं का सम्मान तो छोड़िए। उनके लिए जिन शब्दों का चयन किया जा रहा है। उसे सभ्य समाज दोहरा भी नहीं सकता। इस कड़ी में किसी सियासी दल का पुरुष नेता पीछे नहीं है। ताजा बयान एमपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का है। पूर्व मंत्री इमरती देवी पर तंज कसते-कसते जीतू पटवारी मर्यादा की सीमा रेखा पार कर गए। कह दिया कि इमरती देवी का रस खत्म हो गया है।

Read more: ईश्वर साहू और भाजपा ही जानें कि मुझपर आरोप क्यों लगा रहे, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्यों कही ये बात? 

BJP ने इस मुद्दे को हाथोंहाथ लपका। विरोध बढ़ा तो जीतू पटवारी ने माफी मांग ली। लेकिन तब तक उन पर FIR दर्ज हो चुकी थी। लेकिन सवाल ये है कि महिलाओं के सम्मान को लेकर बार-बार सियासतदां फेल क्यों रहे हैं। सियासत में सेल्फ गोल कैसे किया जाता है… अगर आपको ये देखना हो। आप एमपी में कांग्रेस की मौजूदा परिस्थिति को देख सकते हैं। देर रात जीतू पटवारी ने ग्वालियर में इमरती देवी को लेकर जो कुछ कहा… उसके बाद एमपी में बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। दरअसल जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर कहा कि उनका सारा रस निकल चुका है। बस फिर क्या था…पूरे एमपी में बीजेपी ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ उठाया…प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए। इंदौर में जीतू पटवारी के घर के बाहर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता चूड़ियां लेकर पहुंची और प्रदर्शन किया।

 ⁠

Read more: Court Decision on Akshay Kanti Bam : अक्षय कांति बम पर कोर्ट का धमाका! 17 साल पुराने केस में नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज 

Face To Face MP: बैतूल में BJP कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का काफिला रोका और प्रदर्शन किया। घोड़ाडोंगरी में जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाए। विवाद जब बढ़ा तो जीतू पटवारी ने माफी भी मांग ली और कहा कि इमरती देवी उनकी बहन जैसी हैं। जीतू ने माफी तो मांग ली, लेकिन इमरती देवी उन्हें माफ करने के मूड में कतई नहीं हैं। इस पूरे मामले में बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया और वो कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। तो कुल मिलाकर एमपी में कांग्रेस ने एक ऐसा सेल्फ गोल किया है कि जिसके परिणाम उसे मंशा से विपरित नतीजों से भुगतने पड़ सकते हैं। इधर बीजेपी की गोद में आसानी से वो मुद्दा आ गया है जिसे भुनाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ेगी और इस विषय पर आगे चुनावी वार-पलटवार भी तेज होंगे।

 

 

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में