‘कांग्रेस का अहिंसा और भाईचारे का सिद्धांत’…! मेवात-नूंह हिंसा पर कमलनाथ ने किया Tweet, भाजपा पर साधा निशाना

Kamal Nath's tweet on Mewat-Nuh violence : पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 04:52 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 04:54 PM IST

Deepak Saxena resigned from Congress

Kamal Nath’s tweet on Mewat-Nuh violence : भोपाल। मेवात नूंह की हिंसा के बाद​ सियासत में हलचल पैदा हो गई है। विपक्ष लगातार राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार कर रही है। हिंसक हमलों के बाद हिंदू संगठनों में रोष है। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि  भाजपा और उसके संगी-साथी सामाजिक सोच को हिंसक बनाने की चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन देश के हृदय में कांग्रेस का दिया ‘अहिंसा और भाईचारे का सिद्धांत’ हमेशा धड़कता रहता है।

read more : छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, DA और HRA बढ़ाने का आदेश जारी, देखें किसे कितना लाभ 

Kamal Nath’s tweet on Mewat-Nuh violence : साथ ही कमलनाथ ने कहा कि हिंसक लोग कुछ समय के लिए लोगों को भटका तो सकते हैं, लेकिन छल का छलावा, एक-न-एक दिन धुँध की तरह मिट ही जाता है। भाजपा देश को हिंसा में झोंककर नैतिक रूप से पहले ही पराजित हो गयी है। भाजपा याद रखे नैतिक हार आख़िरकार राजनीतिक हार की ओर ही ले जाती है। ऐसी विध्वंसकारी ताक़तें ‘अमृतकाल’ का नाम इसलिए लेती हैं क्योंकि वो अपने कुकृत्यों की वजह से ख़ुद अमर नहीं हो सकती हैं।

read more : दो दिन बाद इन राशियों का होगा भाग्योदय, चमक उठेगी किस्मत, छप्पड़ फाड़ के आएगा पैसा 

बता दें कि हरियाणा नूंह की हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में आज हालात स्थिर और बेहद तनावपूर्ण हैं। हिंसा में दो होम गार्ड सहित अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं। हालात को देखते हुए अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें