जब अमेरिका में बैलट पेपर से चुनाव हो सकते हैं, तो भारत में क्यों नहीं: कमलनाथ
KamalNath latest statement : PCC चीफ कमलनाथ ने कहा कि EVM के बजाय बैलट पेपर से राज्य सरकार चुनाव करा सकती है।
Kamalnath tweet
KamalNath latest statement : भोपाल। PCC चीफ कमलनाथ ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि EVM के बजाय बैलट पेपर से राज्य सरकार चुनाव करा सकती है। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका में बैलट पेपर से चुनाव हो सकते हैं, तो भारत मे क्यों नहीं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, तो बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करेंगे। वहीं गुना शिकारी पुलिस मुठभेड़ मामले पर आरोप लगाते हुए कहा कि MP में कानून व्यवस्था लचर है। सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
हर प्रदेश की समस्या और चुनौती अलग
KamalNath latest statement : कमलनाथ ने उदयपुर के चिंतन शिविर को लेकर कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण चिंतन शिविर था। इसमें पूरे देशभर से हमारे साथी उपस्थित रहे। हर प्रदेश की समस्या और चुनौती अलग है। ऐसे में सामूहिक तौर से एक कोई नीति तय करना बहुत कठिन है, लेकिन इस दौरान विस्तृत चर्चा हुई। जो हमने प्रस्ताव पास किया है, वह हर कार्यकर्ता के पास मौजूद है।
Read More: CMS स्कूल में धर्मांतरण: ‘आरोपियों पर FIR दर्ज, ऐसी कार्रवाई होगी कि बनेगी नजीर’

Facebook



