Katni Road Accident News: यहां भीषण सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत.. तेज रफ़्तार ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर
हादसे के बाद ट्रेलर चालक भी वाहन में फंसा मिला, जिसे सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया और उसकी जान बचाई जा सकी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, प्रारंभिक अनुमान में ट्रेलर की तेज़ रफ्तार और लापरवाही सामने आई है।
3 killed in Katni road accident || Image- IBC24 News file
- तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत।
- हादसे में छह लोग गंभीर घायल, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- ट्रेलर ड्राइवर भी घायल, पुलिस कर रही हादसे के कारणों की गहन जांच।
3 killed in Katni road accident: कटनी: जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग-78 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुरखी मोड़ के पास शहडोल से कटनी आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल यादव अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू करते हुए घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान राधा कोल (निवासी रूपोंद), हेमा कोल (रूपोंद) और मिलन कोल (लमकना) के रूप में हुई है। घायल व्यक्तियों में श्रीराम (रूपोंद), प्रहलाद (मझौली), अच्छेलाल (रूपोंद), गोकुल (रूपोंद) और नंदनी कोल (रूपोंद) शामिल हैं।
3 killed in Katni road accident: हादसे के बाद ट्रेलर चालक भी वाहन में फंसा मिला, जिसे सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया और उसकी जान बचाई जा सकी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, प्रारंभिक अनुमान में ट्रेलर की तेज़ रफ्तार और लापरवाही सामने आई है।

Facebook



