Katni News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई! रोजगार सहायक सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे पैसे
Katni News: Big action by Lokayukta! Employment Assistant Secretary caught red handed taking bribe, had asked for money for this work
Assistant Secretary arrested for taking bribe
Assistant Secretary arrested for taking bribe : कटनी। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कुलूआ बडखेरा ग्राम के रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को संबल योजना के रूपयो को महिला के अकाउंट में डलवाने के एवज में मांगे गए 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया।
जबलपुर लोकायुक्त के अधिकारी स्वप्निल दास ने बताया की इस कार्यवाही में 6 सदस्यीय टीम मिलकर कार्यवाही में जुटी है। कटनी जिले के कुलुआं बडखेरा ग्राम निवासी जीरा बाई के पति की मौत का 2लाख रुपया संबल योजना के तहत महिला के एकाउंट में डलवाने के नाम पर 20 हज़ार रुपए मांगे थे।
पीड़ित पत्नी जीरा बाई ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी जिस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने कटनी जिले के यू को बैंक के सामने आरोपी रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट किया है और माधवनगर स्थित एमपीईबी रेस्ट हाउस में आरोपी को ला कार्यवाही की जा रही है।

Facebook



