Katni news: भारी बारिश ने मचाई तबाही, अपने ही घरों में कैद हुए ग्रामीण, कई गांवों का संपर्क टूटा

Many villages lost contact due to heavy rains in Katni भारी बारिश ने मचाई तबाही, अपने ही घरों में कैद हुए ग्रामीण, कई गांवों का संपर्क टूटा

  •  
  • Publish Date - August 5, 2023 / 02:09 PM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 02:09 PM IST

Due to heavy rains in Katni many villages lost contact with Tehsil headquarters Bahoriband

कटनी। जिले के बहोरीबंद की ग्राम पंचायत अमरगढ़ अंतर्गत गाढ़ा पुल व पड़रिया मार्ग का रपटा डूब गया है। पकरिया गांव के लोग घरों में कैद हो गए हैं। गाढ़ा पुल डूब जाने से पहाड़ीखेड़ा मार्ग बंद हो गया। दूसरे मार्गों से लोग बचैया पहुंचे। वहीं, गाढ़ा पुल डूब जाने से तहसील मुख्यालय बहोरीबंद से संपर्क टूट गया।

READ MORE: स्तन को खूबसूरत बनाने के चक्कर में ​महिला की हो गई मौत, अपना ली थी ऐसा खतरनाक नुस्खा

घरों में कैद ग्रामीणों को गंतव्य तक भेजने ग्राम पंचायत अमरगढ़ की ओर से दो नाव सुहार नदी में लगाई गई। पुल डूबने की जानकारी लगते ही एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार गौरव पांडेय व थाना प्रभारी अर्चना जाट मौके पर पहुंची। एसडीएम ने पुलों के दोनों ओर बेरिकेड्स लगवाए साथ ही नदी का जल स्तर पुल के नीचे आने तक पुलिस व राजस्व विभाग के अमले को तैनात किया। जो राहगीर नाव के सहारे अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने नदी पार कर रहे हैं उन पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें