स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, फर्जी लेटर हेड बनाकर किया ऐसा काम, पीड़ितों को दी धमकी

Fraud in the name of Prabhuram Chaudhary स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के नाम की चिट्ठी दिखा कर करोड़ों की ठगी, पीड़ितों को दी धमकी

स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, फर्जी लेटर हेड बनाकर किया ऐसा काम, पीड़ितों को दी धमकी

Fraud in the name of Prabhuram Chaudhary

Modified Date: April 25, 2023 / 06:27 pm IST
Published Date: April 25, 2023 3:55 pm IST

Fraud in the name of Prabhuram Chaudhary: कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली थाने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी का फर्जी लेटर पेड और फर्जी सरकारी टेंडर दिखाकर 1 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाली टीआई अजय सिंह का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Fraud in the name of Prabhuram Chaudhary: कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि जालपा वार्ड निवासी रुपेश सरावगी, सिद्धार्थ खर्द, पुरानी बस्ती निवासी सत्यम शर्मा, मुसरहा वार्ड निवासी अरुण कुशवाहा और खंडवा जिले के छैगांव निवासी आदित्य गगराडे ने शिकायत कि है कि माधवनगर थाना क्षेत्र के समदड़िया सिटी निवासी अर्जित पिता दिलीप वर्मा और एबी वेरियर्स सर्विसस फर्म के अर्जित वर्मा ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपए की ठगी की गई है।

Fraud in the name of Prabhuram Chaudhary: शिकायत में बताया कि अभी से 6 महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी के फर्जी लेटर पेड और फर्जी सरकारी टेंडर दिखाकर रुपेश सरावगी से 20 लाख, सिद्धार्थ खर्द से 30 लाख, सत्यम शर्मा से 15 लाख,अरुण कुशवाहा से 50 लाख और आदित्य गगराडे से 24 लाख रुपए अर्जित वर्मा ने अपने खाते, फर्म के खाते और नकद के रूप में लिए। निर्धारित किए गए समय पर जब अर्जित वर्मा ने रुपए वापस नहीं किए तो सभी लोगों को संदेह हुआ।

 ⁠

Fraud in the name of Prabhuram Chaudhary: इस बीच अर्जित वर्मा ने फर्जी बिल, फर्जी टेंडर और स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लेटर पेड दिखाए कहा कि टेंडर पास हो गया है, जल्द लिए गए रुपए वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन अब अर्जित वर्मा रुपए वापस करने से मना कर रहा है, साथ ही धमकी दी गई है कि उसे ज्यादा परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर सभी को फंसा देगा। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से जांच कर अर्जित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- UPSC की फ्री कोचिंग दे रही ये यूनिवर्सिटी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी, ऐसे होगा सलेक्शन

ये भी पढ़ें- MPPSC ने किया तारीख का ऐलान, इस दिन होगा इंटरव्यू, 13 दिन तक चलेगी साक्षात्कार की प्रक्रिया

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...