Hundreds of women protested in front of the collectorate office

Katni news: बच्चे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने किया चक्काजाम, नारेबाजी करते हुए की ये मांग

बच्चे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने किया चक्काजाम, नारेबाजी करते हुए की ये मांग Hundreds of women protested in front of the collectorate office

Edited By :   Modified Date:  March 30, 2023 / 06:27 PM IST, Published Date : March 30, 2023/6:24 pm IST

Hundreds of women protested in front of the collectorate office: कटनी। जिले के शुभ सिटी कॉलोनी की बिजली बिल न जमा होने पर बिजली काटे जाने से नाराज सैकड़ों महिलाओं बच्चो समेत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सड़क पर कॉलोनाइजर विकास गुप्ता से परेशान हो चक्का जाम कर विकास गुप्ता और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। शुभ सिटी में बिजली कनेक्शन काटे जाने और मूलभूत सुविधाओं से परेशान होकर शुभ सिटी के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रहवासी महिलाओं बच्चो समेत कलेक्ट्रेट के सामने रोड पर खड़े होकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया हैं।

Read more: इस बात से बौखलाई महिला, परिवार वालों के साथ मिलकर कर दी युवक की धुनाई, फिर.. 

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे रहवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया लगभग 300 परिवारों इस कॉलोनी में निवास करते है । इस कॉलोनी में कॉलोनाइजर विकास गुप्ता द्वारा न कोई सुविधा दी गई और बिजली बिल भी जमा नहीं किया गया। पूरे कॉलोनी पिछले दो दिनों से अंधकार में है, जिसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने कई बार जिला प्रशासन की, लेकिन आज तक कॉलोनाइजर विकास गुप्ता के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही को कॉलोनी में सुविधाएं भी नही मिल रही है, जिससे परेशान होकर सभी स्थानीय निवासियों ने आक्रोशित हो कलेक्ट्रेट पहुंचे और चक्का जाम कर दिया।

Read more: प्रिंसिंपल की काली करतूत… छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, मना करने पर देता था इस तरह की धमकियां 

Hundreds of women protested in front of the collectorate office:  रहवासियों द्वारा बताया जा रहा है 48 घंटे लाइट कट रही है। हम सब 2012 से परेशान हैं। न तो कॉलोनी में पानी की सुविधा मिल पा रही है और लाइट कटने के कारण एग्जाम में बच्चे ठीक ढंग से पढ़ नहीं पा रहे। आज सब यहां एकत्रित हुए हैं और बिल्डर के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं माधवनगर की पुलिस ने बताया की कॉलोनाइजर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट